गुमला: आशा किरण बारला अब पूरे झारखंड की आशा बन गई है. आशा अपने हर टूर्नामेंट में झारखंड का नाम आगे बढ़ा रही हैं। आशा ने फिर से राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड का नाम रौशन किया है, दरअसल भोपाल में खेलो इंडिया का नेशनल यूथ गेम्स चल रहा है। इस प्रतियोगिता के पहले इवेंट में ही झारखंड को स्वर्ण पदक हासिल हुआ है, यह पदक आशा किरण बारला ने झारखंड को दिलाया है.
1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
बता दें कि आशा बेहद शानदार धाविका हैं. आशा ने पहले भी कई स्पर्धाओं में पदक हासिल किए हैं. खेलो इंडिया गेम्स में आशा ने 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का गोल्ड अपने नाम किया। आशा ने केवल 4.43.50 मिनट में अपनी दौड़ पूरा कर पहले स्थान पर रहीं.
आशा की इस उपलब्धि पर खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है।वहीं आशा अगले होने वाले ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली हैं. उनके कोच आशु भाटिया का मानना है कि आशा ओलंपिक में भी पदक हासिल कर सकती है।
Average Rating