दीपक चाहर की पत्नी को जान से मारने की धमकी, आरोपी क्रिकेट एसोसिएशन का पूर्व पदाधिकारी   

jharkhandtimes

cricketer deepak chahar
0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

नई दिल्ली: क्रिकेटर दीपक चाहर (cricketer deepak chahar) की पत्नी जया भारद्वाज को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने दी है. दरअसल, एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने बिजनेस के नाम पर जया से 10 लाख रुपए लिए थे. बिजनेस शुरू न करने पर जया ने रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, उनके साथ बदसलूकी भी की. दीपक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर आगरा के थाना शाहगंज इलाके की मानसरोवर कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि पारीख स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीख के पिता कमलेश पारीख का जूते का व्यवसाय है. मेरी बहू जया भारद्वाज ने इसमें पार्टनरशिप के लिए ऑनलाइन लीगल एग्रीमेंट किया था. नेट बैंकिंग के जरिए आरोपियों को 7 अक्टूबर 2022 को 10 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने पैसा हड़प लिया है.

हालाकिं, लोकेंद्र चाहर ने शिकायत में बताया है कि आरोपी कमलेश पारीख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य क्रिकेट टीमों के मैनेजर रहे हैं। बेटा ध्रुव पारीख (Dhruv Parikh) की आगरा में एमजी रोड पर पारीख स्पोर्ट्स के नाम से फर्म है. पैसा वापस मांगने पर आरोपी अपनी ऊंची पहुंच होने का हवाला देकर धमकी दे रहे हैं. आरोप है कि आरोपी गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. मामले को दर्ज कर थाना हरीपर्वत पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.। मामले में पुलिस फर्म के मालिकों की भी जानकारी जुटा रही है.

वहीं, दीपक की पत्नी जया दिल्ली की रहने वाली हैं. पिछले साल जून में जया और क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी हुई थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment