बच्चों को पढ़ाने के वक़्त हृदय गति रुकने से शिक्षक की मौत !

jharkhandtimes

Teacher died due to cardiac arrest while teaching children.
0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

बिहार : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया गांव में मंगलवार को हृदय गति (Heart Rate) रुकने के कारण कक्षा में पढ़ा रहे एक शिक्षक की बच्चों के सामने मौत हो गई. घटना को लेकर विद्यालय में शिक्षक एवं बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव निवासी कृष्ण कुमार साह के 47 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार है. वह पेशे से सरकारी शिक्षक थे एवं वर्तमान में जगदीशपुर प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

इधर मृतक के पिता कृष्ण कुमार साह ने बताया है कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी जगदीशपुर प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने गए थे. जहां कक्षा में पढ़ाने के दौरान ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और Heart Rate रुकने के कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद वहां मौजूद शिक्षकों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन उनके स्कूल पहुंचे और अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें जगदीशपुर रेफरल हॉस्पिटल ले आए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर हॉस्पिटल में करवाया. वही पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक मौत Heart Rate रुकने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. मृतक अनिल कुमार ने वर्ष 2004 में जगदीशपुर प्रखंड के महटाटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर ज्वाइन किया था.

वहीं, इसके बाद वर्ष 2006 में उनका स्थानांतरण कर उसी प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में भेज दिया गया तब वह उसी विद्यालय में कार्यरत थे. हालांकि, बताया जाता है कि मृतक अपने 2 भाई व 4 बहन में सबसे बड़े थे. मृतक के परिवार में मां शिवकुमारी देवी, पत्नी उषा देवी व 2 पुत्री खुशी कुमारी, छोटी कुमारी एवं एक पुत्र राजू कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की मां शिवकुमारी देवी, पत्नी उषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment