झारखण्ड : धनबाद के विनाेद नगर प्राेफेसर काॅलाेनी गली नंबर तीन धाेबी माेहल्ले में 18 वर्षीया युवती ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. अनु पीके राय काॅलेज में इंटर की छात्रा थी. खुदखुशी का कारण माेबाइल बताया जा रहा है. युवती ने परिजनाें से माेबाइल की मांग की थी. परिवार की माली हालत ठीक नहीं हाेने की वजह से नहीं दे पाए थे. सूचना पर सदर पुलिस माैके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. मृतका की दादी प्रभा देवी ने पुलिस काे दिए शिकायत में कहा है कि पाेती माेबाइल के लिए हमेशा झगड़ा करती थी.
वहीं, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हाेने की वजह से माेबाइल नहीं दे पाए. इस कारण गुस्से में आकर पाेती ने पंखे के हुक में दुपट्टा का फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली. आवेदन में मृतका की दादी ने पुलिस से अनुराेध किया कि परिवार व माेहल्ले के लाेगाें चाहते हैं कि पाेती का पाेस्टमार्टम नहीं किया जाए. परिवार के सभी लाेगाें के साथ माेहल्ले वालाें का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पुलिस काे दिया गया. वरीय अधिकारियाें से राय मशविरा करने के बाद पुलिस वापस लाैट गई. मृतका के पिता रविशंकर गुप्ता ठेला चलाते हैं. दाे बहनाें में मृतक मझली थी. बड़ी की शादी हाे चुकी है.
Average Rating