Bihar News: बिहार में सरकारी नौकरी की मांग कर रहे उम्मीदवारों को एक बार फिर लाठियों का सामना करना पड़ा है। इस बार BTSC ऑफिस के बाहर नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों को पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इन अभ्यर्थियों ने पहले जेडीयू, राजद और फिर बीजेपी ऑफिस (JDU, RJD and BJP Office) के बाहर प्रदर्शन किया था।
दरअसल, 15 वर्ष बाद 2021 में नेत्र सहायकों की भर्ती के लिए BTSC ने नौकरी निकाली। परीक्षा आयोजित हुई मगर रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है. ऐसे में अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर BTSC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को खदेड़कर दफ्तर से बाहर कर दिया। अभ्यर्थियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगा।
वहीं, छात्रों का कहना है कि एक मेरिट लिस्ट जुलाई 2022 में जारी हो चुकी है जिसके बाद हाईकोर्ट से भी जल्द नियुक्ति देने का आदेश हो चुका है, मगर अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नियुक्ति होती है।
Average Rating