Odisha: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (Health Minister Nab Das Passed Away) हो गई है। उन पर पुलिस विभाग के ASI गोपाल दास (ASI Gopal Das) ने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की थी। गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लहूलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए थे. आनन-फानन मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दरअसल, मंत्री नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मंत्री जब रास्ते में अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने अपनी रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग कर दी। ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई. आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल दास गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था। उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामला के बाद बीजेडी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
Moment When Odisha Health Minister #NabaDas Shot. pic.twitter.com/jgBv3NrNPf
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) January 29, 2023
हालाकिं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें नब दास के सीने से खून बहता हुआ दिख रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गांधी चौक पर जब मंत्री अपनी कार से बाहर निकले तो सिपाही ने 4 से 5 राउंड गोलियां चलाईं। आरोपी एएसआई को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं, गोली लगने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को विशेषज्ञों और लाइफ सपोर्ट सिस्टम की एक मेडिकल टीम के साथ झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर लाया गया। इसके बाद अपोलो अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में उनका इलाज शुरू हुआ. मंत्री नब दास के स्वास्थ्य का हाल जानने सीएम नवीन पटनायक भुवनेश्वर में अपोलो अस्पताल पहुंचे थे।
Average Rating