नई दिल्ली: राखी सावंत की मां जया भेड़ा (Actress Rakhi Sawant) का कल यानी 28 जनवरी को निधन हो गया. वो काफी वक्त से मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल (Tata Memorial Cancer Hospital) में भर्ती थीं. राखी की मां को कैंसर और ब्रेन ट्यूमर (Cancer and Brain Tumor) था. कल राखी और उनके करीबी दोस्तों ने जया के निधन की पुष्टि की. राखी अंतिम समय में अपने मां के साथ ही थीं. उन्हें हॉस्पिटल के बाहर अपनी मां की बॉडी को बाहर ले जाते देखा गया. इस दौरान वो पूरी तरह बेसुध नजर आईं. आज राखी की मां का मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राखी ने अपनी मां के साथ हॉस्पिटल की एक वीडियो शेयर उन्हें याद किया. राखी ने लिखा, आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया, अब मेरे पास खोने को कुछ नहीं है. मैं आपसे प्यार करती हूं मां, आपके बिना कुछ नहीं रहा, अब कौन मेरी पुकार सुनेगा, मुझे गले कौन लगाएगा. अब मैं क्या करूं, कहां जाऊं. आई मिस यू आई.
दरअसल, राखी सावंत ने 9 जनवरी को रोते हुए एक लाइव चैट किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मां जया को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर है और इसकी वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्होंने लोगों से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की थी.
राखी सावंत के भाई राकेश ने कहा कि सलमान खान (Salman Khan) ने मां के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, इंडस्ट्री से हमें हर कोई फोन कर रहा है. सलमान भाई ने भी राखी से कॉल पर बात की है. उन्हीं के बदौलत मेरी मां 3 साल और जिंदा रहीं क्योंकि उन्होंने उनका ऑपरेशन करवाया और सारा खर्च उठाया था.
आपको बता दें कि अप्रैल 2021 में राखी की मां ने पित्त की थैली से ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी करवाई थी, जो बाद में कैंसर बन गया. उस दौरान राखी की मदद के लिए सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान (Sohail Khan) आगे आए थे. मां के ठीक होने के बाद राखी ने सलमान और सोहेल खान का शुक्रिया अदा किया था.
वहीं, राखी की मां के निधन पर जैकी श्रॉफ, रश्मि देसाई, मान्यता दत्त, निशा रावल, रिद्धिमा पंडित और अली गोनी ने अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही राखी को इस मुश्किल हालात में हिम्मत भी दिलाया.
Average Rating