Pune : महाराष्ट्र के पुणे में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है. जहां नदी से एक ही परिवार के 7 लोगों के शव मिले हैं. एक साथ 7 शवों का मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया है कि पहली जांच में सामूहिक आत्महत्या लग रहा है. बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी (Cash-strapped) से गुजर रहा था.
भीमा नदी से मिला शव…
जानकारी के अनुसार घटना पुणे के दौंड तालुका के परगांव में हुई है. सोमवार को परगांव के भीमा नदी के किनारे 4 सदस्यों के शव मिले थे. वहीं मंगलवार को दोपहर में 3 बच्चों का भी शव मिला. यह भी एक ही परिवार के है. सोमवार को मछली पकड़ने के लिए मछुआरे भीमा नदी में जाल डाल रहे थे. उसी दौरान उनको एक महिला का शव नदी में दिखा. मछुआरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों को शव को निकालने के लिए लगाया तो और शव मिले. देखते ही देखते 4 शव बरामद हुए. मंगलवार को गोताखोरों ने 3 और बच्चों के शव बरामद किया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
वहीं, पुलिस के अनुसार मोहन उत्तम पवार (50), संगीता मोहन पवार (45), शामराव पंडित फुलवारे (32), पत्नी रानी शामराव फुलवारे (27), शामराव फुलवारे के बेटे रितेश शामराव फुलवारे (7), छोटू शामराव फुलवारे (5) और कृष्णा (3) के शव बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. पुलिस को फिलहाल मामला सामूहिक आत्महत्या या दुर्घटना लग रहा है.
Average Rating