इंडियन बैंक मैनेजर की तलाक का मामला चल रहा था, दबाव में आकर कर ली खुदखुशी !

jharkhandtimes

Indian Bank manager's divorce case was going on, he committed suicide under pressure.
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

झारखंड : रांची राजधानी के पुंदाग इलाके में रहने वाली Indian Bank की मैनेजर माधुरी ने खुदखुशी कर ली. बैंक मैनेजर का अपने पति के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहा था, दरअसल दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामलाः Indian Bank की सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय अलका माधुरी का शव मंगलवार की देर शाम उसके ही कमरे से बरामद किया गया है. बैंक मैनेजर का शव मंगलवार की देर शाम पुंदाग ओपी क्षेत्र के चापू टोली स्थित किराए के मकान से बरामद किया गया है. अलका चापू टोली में किराए के मकान में अकेले रहती थी. वह टाटीसिलवे स्थित Indian Bank में पदस्थापित (Deputed) थी. बैंक मैनेजर का मायके अरगोड़ा इलाके में है और ससुराल नामकुम थाना क्षेत्र में है.

विवाद के बाद पति से अलग रहती थी बैंक मैनेजरः जानकारी के अनुसार अलका का उसके पति के साथ विवाद चल रहा था. दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा था. इसको लेकर अलका काफी दबाव में थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दबाव के कारण ही अलका ने खुदखुशी की होगी.

दिन भर कमरे से नहीं निकलीः जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिनभर बैंक मैनेजर अपने कमरे में ही थी. सुबह से वह बाहर नहीं निकली थी. मकान मालिक शाम सात बजे जब पहुंचे और उनका दरवाजा खटखटाया, भीतर से कोई आवाज नहीं मिली तो उन्हें संदेह हुआ. खिड़की से झांककर देखा तो अंदर महिला की शव पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

तलाक का मामला चल रहा थाः इस मामले में महिला के भाई अमित रोशन ने पुलिस को बताया है कि पति से विवाद के बाद उनकी बहन अकेले चापू टोली में किराए का मकान लेकर रहती थी. उनके पति से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इसको लेकर उनकी बहन काफी दिनों से दबाव में थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment