धनबादः एसएनएमएमसीएच में पुलिस पिकेट, कंस्ट्रक्शन शुरू !

jharkhandtimes

Dhanbad: Police picket in SNMMCH, construction started!
0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

धनबादः सरकारी और निजी अस्पताल में मारपीट की घटना आए दिन होती रहती है, अस्पताल में मरीज की मौत से गुस्साए परिजन अपना सारा गुस्सा मेडिकल कर्मचारी और यहां की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर निकालते हैं. ऐसे में कई बार डॉक्टर्स के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी को मरीजों के कोप का भाजन बनना पड़ता है. ऐसे में मामला रफा-दफा भी हो जाता है, इसके लिए चिकित्सक संघ लगातार मेडिकल सुरक्षा बिल की मांग कर रहा है, इसी दिशा में धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पहल हुई है, अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार एसएनएमएमसीएच में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस पिकेट बनाने को लेकर सहमति मिल गई है. जिसके तहत बहुत जल्द पुलिस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा. एसएनएमएमसीएच में आए दिन हंगामा होता रहता है. डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच अक्सर मुठभेड़ होती रहती है. जिसको लेकर अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से चल रही थी. स्थल को आपातकालीन द्वार के पास चुना गया है, इसकी मापी के साथ फाउंडेशन भी कर दी गई है बहुत जल्द यहां पुलिस पिकेट बनकर तैयार हो जाएगा.

इस मामले को लेकर धनबाद एसएनएमएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल ने मीडिया को कहा कि पिछले कई साल से धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पुलिस पिकेट बनाने की मांग चली आ रही है. यहां पर आए दिन मरीजों के इलाज और उनकी मौत हो जाने को लेकर कई बार मुठभेड़ हो चुकी है. इसी के मद्देनजर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परिसर में पुलिस पिकेट बनाने की सहमति प्राप्त हुई है,जिसके बाद विभाग की ओर से स्थल चयन किया गया है, जिसके बाद मापी के साथ नींव भी कर दिया गया है. अस्पताल कैंपस में 2 कमरे का पुलिस पिकेट बनाया जाएगा. इसमें 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी घटना या अभद्रता के खिलाफ जवान सख्ती से निपटेंगे साथ ही सुरक्षा मानक का भी ध्यान रखेंगे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment