झारखंड : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र केअंतर्गत परों गांव के निवासी आंगनबाड़ी सहायिका रामचंद्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी पनकुरी देवी को भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्हें इलाज के लिये भंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया गया की सोमवार की अहले सुबह भालू ने उनपर हमला कर घायल कर दिया है.
शौच के दौरान भालू ने महिला पर किया हमला…
जानकारी के अनुसार, पनकुरी देवी घर से थोड़ी दूर खेतों की ओर शौच गयी थी. इसी दौरान भालू को देखकर महिला डर से भागने लगी. तभी भालू ने पीछे से दौड़ाकर उनपर हमला कर दिया. इस घटना में आंगनबाड़ी सहायिका के शरीर के कई हिस्सों को नोंच डाला. इससे उसके शरीर पर गंभीर जख्म के निशान बन गये है.
ग्रामीणों ने बचाई महिला की जान
बता दे की इस घटना के क्रम में ही गांव के लोगों को महिला के चिल्लाने की आवाज आई. तभी लोगों ने खेत की तरफ देखा तबतक भालू उनपर हमला कर चुका था. इसी दौरान ग्रामीणों ने भालू को भगाया और घायल हुई महिला को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टर पदाधिकारी विजय किशोर की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है.
कुत्ते के हमले में भी घायल हुआ युवक…
इधर, दूसरी ओर रविवार को भी गुढ़वा थाना क्षेत्र के सुखबना गांव निवासी स्वर्गीय शिव प्रसाद राम के पुत्र संतोष कुमार राम को कुत्ते ने काट लिया. संतोष को गढ़वा के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वह अपने मरीज को लेकर क्लिनिक में इलाज कराने गये थे. इसी दौरान कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने उन्हें कुत्ते से बचाकर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
Average Rating