झारखण्ड: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक,मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा !

jharkhandtimes

Jharkhand: BJP State Working Committee meeting, BJP engaged in preparations for Mission 2024!
0 0
Read Time:5 Minute, 3 Second

देवघरः मेहर गार्डन में आयोजित झारखंड बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की सभा के पहले दिन हेमंत सरकार पर लूट भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया गया, सभा में झारखंड बीजेपी ने एक राजनीति प्रस्ताव पारित किया और सीएम हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए संघर्ष करने का संकल्प लिया है,पारित प्रस्ताव में बताया गया है कि मिशन 2024 के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राज्य सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे।

सभा में राज्य स्तरीय लगभग 400 प्रतिनिधियों शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ साथ केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी.भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य नेता उपस्थित थे. सभा में साल 2024 में होनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सफलता के लिए केंद्रीय नेतृत्व के विजन से अवगत कराया गया। इसके साथ ही पार्टी की ओर से आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.

सभा में पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता सीएम हेमंत सोरेन सरकार से पूरी तरह तबाह हो चुकी है, राज्य में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है, कर्मचारी से लेकर सीएम तक भ्रष्टाचार मे लिप्ट है, उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार किसी प्रदेश के सीएम ने अपने नाम से खनन पट्टा लिया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में परिवारवाद का नया चेहरा सामने आया है, उन्होंने कहा कि लूट और भ्रष्टाचार में भी परिवारवाद हावी है। इसको लेकर पार्टी की ओर से जनता के हित में सड़क से सदन तक संघर्ष की जाएगी.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार के करिश्माई नेतृत्व को सराहा है. प्रस्ताव में कहा गया कि उनके नेतृत्व में देश विश्व गुरु के तौर पर उभरा है,सांस्कृतिक पुनरूद्धार का लक्ष्य पूरा करने के लिए राम मंदिर का निर्माण.काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि ऐतिहासिक कार्य किये गये. सर्व समावेशी और सर्व स्पर्शी निर्णयों से सबका साथ.सबका विकास और सबका विश्वास का सपना साकार हो रहा है,भयानक मंदी के समय में भी भारत की बढती अर्थव्यवस्था मोदी सरकार की सशक्त नीतियों पर मुहर लगाती है, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है,केंद्र सरकार की लाभकारी योजना से देश के युवा स्टार्ट अप योजना और मुद्रा योजना की बदौलत रोजगार का सृजन कर रहे हैं,और जनजाति समुदाय के लिए बजट बढ़कर 21 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ किए गए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आज सीएम हेमंत सोरेन सरकार में लूट. झूठ और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी बदल रहा है. इसकी कारण से कानून व्यवस्था भी ध्वस्त हो रही है, उन्होंने कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, पिछड़ा विरोधी और किसान विरोधी है,और उन्होंने आगे कहा कि एक साल में 5 लाख नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई सरकार आज तीन साल बाद भी सिर्फ 357 नौकरी देने में सफल हुई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment