9 साल की जेटशेन डोहना बनीं सारेगामापा सीजन 9 की विनर, ट्रॉफी के साथ जीते इतने रुपये

jharkhandtimes

Sa Re Ga Ma Pa
0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs Winner: सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 (Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs 9) को उसका विनर मिल गया। 9 वर्ष की जेटशेन डोहना लामा (Jetshen Dohna Lama) ने सारेगामापा 9 की ट्रॉफी जीत ली है। इस पूरे सीजन के दौरान दर्शकों को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का एक पैनल देखने को मिला। जिन्होंने इन यंग सिंगिंग सेंसेशन्स का मार्गदर्शन किया। भारती सिंह ने शो की होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन किया। वहीं अब 3 महीने बाद शो को उसका विजेता मिल गया।

आपको बता दें की सारेगामापा टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है। पिछले 3 महीने से ये सिंगिंग शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। वहीं अब कंटेस्टेंट जेटशेन डोहना ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज जीतकर बड़ी जीत हासिल की। ग्रैंड फिनाले पर जेटशेन ने विनर की ट्रॉफी जीती। लेकिन दूसरी ओर हर्ष सिकंदर-न्यानेश्वरी घाडगे बने फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने।

हालाकिं, इस जीत से उत्साहित होकर जेटशेन ने बताया, ‘मेरा सपना सच हो गया है। सच कहूं तो, यह मुकाबला बहुत मुश्किल था, क्योंकि इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स बहुत टैलेंटेड हैं और मैं वाकई शुक्रगुजार हूं कि मुझे उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन 9 में अपने सफर के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं अपने सभी मेंटर्स की आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। एक सिंगर के रूप में मुझे अपनी काबिलियत समझने में मदद की। मैं यहां से अपने साथ ढेर सारी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपनी सिंगिंग के नए सफर का इंतजार है।’

शंकर महादेवन ने कहा, ‘जेटशेन पूरे सीजन भर लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती रही हैं। हफ्ते दर हफ्ते अपनी सिंगिंग स्किल्स को मांझने के लिए काम करती रहीं. मैंने उन्हें एक सिंगर के रूप में आगे बढ़ते देखा है। इतनी कम उम्र में उन्होंने अपना करियर शुरू किया है. मुझे यकीन है कि भविष्य में सभी बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।’

नीति मोहन ने कहा, ‘इस टाइटल को जीतने के लिए मैं जेटशेन को बधाई देती हूं। मैं बताना चाहूंगी कि वे सचमुच इसकी हकदार हैं। इस पूरे सीज़न के दौरान मुझे उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई और मैंने उन्हें एंजॉय किया।’

अनु मलिक ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि यह सीज़न बड़ा शानदार रहा और हर कंटेस्टेंट ने अपने बेहतरीन टैलेंट से हमें प्रभावित किया है। वहीं, सारेगामापा 9 की विनर ने ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये भी जीते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment