प्रेमिका ने शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने 200 मीटर घसीटकर चाकू मारी !

jharkhandtimes

When the girlfriend refused to marry, the lover dragged her 200 meters and stabbed her.
0 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

झारखंड : शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को घर से घसीटकर 200 मीटर दूर ले जाकर पिटाई कर शरीर में कई जगह चाकू मार दिया. घटना शनिवार की शाम में काठीकुंड प्रखंड के बाघाशील गांव में हुई. घायल प्रेमिका को परिजनों ने देर रात दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. युवती की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रेमिका ने प्रेमी का फोन उठाना बंद किया था…

वहीं, घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती की शादी हो चुकी है, पर पति से तनाव के कारण तलाक ले लिया था. इसके बाद युवती अपने मायके में रहने लगी. इस बीच पास के ही युवक फुलेश्वर मंडल से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच मनमुटाव (Estrangement) हो गया. प्रेमिका ने प्रेमी से मिलना-जुलना बिल्कुल बंद कर दिया. प्रेमी उसपर शादी का दबाव बनाने लगा, पर प्रेमिका ने मना करने के साथ ही उसका फोन उठाना बंद कर दिया.

इससे आक्रोशित होकर प्रेमी एक अन्य युवक के साथ घर आया और प्रेमिका के मुंह में पट्टी बांधकर कंधे में उठाकर सुनसान क्षेत्र में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की और बाद में चाकू से उसके शरीर के कई हिस्सों में प्रहार (Strike) किया.

प्रेमिका को चाकू मारकर फरार हो गया युवक

लेकिन प्रेमिका जब लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ी तो दोनों युवक मौके से फरार हो गए. प्रेमिका लहुलूहान अवस्था में घर पहुंची. परिवार के लोगों ने आनन-फानन में काठीकुंड के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरो ने दुमका रेफर कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने युवती का फर्द बयान दर्ज कर लिया है. काठीकुंड थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया है कि दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

प्रेमी के खिलाफ काठीकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज

वहीं, प्रेम प्रसंग में प्रेमिका पर चाकू से हमला कर जख्मी करने के मामले में काठीकुंड थाना में एक युवक के खिलाफ फिर दर्ज की गई है. घटना के बाद युवक फरार है. पुलिस FIR दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश करने में जूट गयी है. युवती का दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है. परिजन एवं भाई सभी आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है. युवती के भाई का कहना है कि उनकी बहन को आरोपी युवक ने बेहरमी से चाकू से हमला किया है.

जिंदगी और मौत के बीच जूज रही है लड़की…

दरअसल, युवती की हालत देखकर सभी लोग काफी चिंतित है और आरोपी पर नाराजगी भी जता रहे है. भाई ने कहा है कि उसकी बहन की यह हालत करने वाले युवक को पुलिस जल्द कार्रवाई करें. लेकिन बता दें कि दुमका में आए दिन युवती के साथ घटनाएं हो रही है. हाल ही में रामगढ़ में एक युवती के साथ छह युवकों ने गैंगरेप किया. इस मामले में पांच युवकों की गिरफ्तारी हुई है.

इस कांड के एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. वर्ष 2022 के अगस्त महीने में दुमका शहर के जरुवाडीह मुहल्ले में एक छात्रा की पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी गई थी. छात्रा हत्या कांड पूरे देश में काफी चर्चित रहा था. वहीं श्री अमड़ा के पास एक युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. यह घटना भी काफी चर्चित रहा था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment