झारखंड : धनबाद रेलमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का क्षत विक्षत (Mangled) शव मिला है। शव की पहचान RPF जवान जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन RPF पोस्ट पर हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और बिहार के नवादा जिले के कावेकोठी थाना क्षेत्र के मंझिला सलइयां गांव के रहने वाले थे।
दरअसल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर ड्यूटी के दौरान RPF जवान की दर्दनाक मौत रविवार की रात हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव रेल पटरियों पर क्षत विक्षत (Mangled) मिला है. शव की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
वहीं, बताया जा रहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर कार्यरत हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार रात 12 बजे से पीडब्लूआई ऑफिस के समीप डाउन लाईन के निकट डयूटी पर तैनात थे। संभावना जताई जा रही है कि ड्यूटी के दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थिति यह था कि कॉन्स्टेबल का शव 100 मीटर तक क्षत विक्षत बिखरा पड़ा था।
तीन साल पहले जितेंद्र कुमार का हजारीबाग रोड स्टेशन से गोमो आरपीएफ पोस्ट ट्रांसफर हुआ था। वह बिहार के नवादा जिला के कावेकोठी थाना क्षेत्र के मंझिला सलइयां गांव के रहने वाले थे। उनके दो बेटा और एक बेटी है। उनके निधन पर आरपीएफ और जीआरपी में शोक की लहर है। वहीं उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. जीआरपी प्रभारी ने बताया है कि कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।
Average Rating