Hollywood: हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर (Star Jeremy Renner) कुछ समय पहले एक बड़े हादसे के शिकार हो गए। जेरेमी का एक्सीडेंट (Jeremy Renner Accident) हो गया था। स्नो प्लोइंग के दौरान एक्सीडेंट में वो गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। उन्हें काफी चौटें आई थीं। जेरेमी रेनर ने अब अपना हेल्थ अपडेट फैंस संग शेयर किया है।
दरअसल, जेरेमी रेनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि स्नो प्लोइंग के दौरान हुए एक्सीडेंट में उनकी 30 से ज्यादा हड्डियां टूट गई थीं। ये सुनकर उनके तमाम फैंस परेशान हो गए हैं। जेरेमी रेनर 52 साल के हैं. इस महीने की शुरुआत में ही उनका एक्सीडेंट हुआ था। जेरेमी अपनी पोस्ट में बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वो किसी की मदद से स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. जेरेमी रेनर ने पोस्ट में अपनी कंडीशन भी बताई। उन्होंने लिखा कि नए साल में मॉर्निंग वर्कआउट और रेजोल्यूशन सब बदल गए हैं. उन्होंने सभी लोगों के मैसेजेस और गुड विशेज के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।
View this post on Instagram
वहीं, जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट नए साल के दिन उनके घर के पास हुआ था। एक्सीडेंट के बाद से ही वो 2 हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. बीते बुधवार को ही वो हॉस्पिटल से घर लौटे हैं। जेरेमी रेनर की पोस्ट सामने आते ही फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
Average Rating