कोयला कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी, जाने क्या है पूरा मामला !

jharkhandtimes

Coal businessman shot dead, gangster Prince Khan's henchman took responsibility!
0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

झारखंड : कोयलांचल धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई है. यह घटना छाताबाद के कैलूडीह की है, जहां अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में कोयला कारोबारी मनोज यादव को गोली लगी है. घायल मनोज को आनन-फानन में स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया लेकिन दूसरे हॉस्पिटल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पर्ची वायरल कर ली घटना की जिम्मदारी

वहीं, इधर घटना के बाद एक पर्ची भी सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रही है, जिसमें गैंग्स्टर प्रिंस खान के शूटर मेजर ने घटना की जिम्मेदारी ली गई है. साथ ही दूसरे कोरोबारियों को भी धमकी दी है कि प्रिंस खान को रंगदारी दे, नहीं तो उन्हें जान से मार देंगे. इस घटना के बाद अपराधी ने किसी कनोडिया को अपना निशाना बनाया है और कहा है कि अगला नंबर तुम्हारा है.

मनोज के साले को भी धमकी

दरअसल, घायल मनोज को जब एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब उसके साले को भी फोन कर धमकी दी गई. अपराधी ने कहा है कि तुम मनोज के साला हो, तुम्हें 36 गोली मारेंगे. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर फोन और पर्ची के जरिए मिली धमकी से भी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस ने कहा था- रंगदारी मांगने वाला मेजर गिरफ्तार

बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर गुर्गों के द्वारा लगातार कारोबारियों से रंगदारी की मांग की जा रही है. प्रिंस खान का मेजर नाम का गुर्गा काफी चर्चा में है. रंगदारी की मांग के लिए मेजर के नाम से पर्चा वायरल किया जा रहा है. इससे पहले शूटर मेजर द्वारा लगातार जान मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों को लेकर पुलिस का दावा था कि मेजर के नाम से रंगदारी मांगने वाले समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन एक बार से मेजर के नाम से सिर्फ धमकी नहीं दी गई, बल्कि एक कारोबारी की हत्या कर दी गई है. सवाल अब यह है कि क्या वाकई में असली मेजर पकड़ा गया या मेजर का नाम इस्तेमाल कर कारोबारियों में प्रिंस खान अपना खौफ कायम रखना चाहता है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment