Crime In Bihar: बिहार के कैमूर जिले से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग शिक्षक की लाठी-डंडे से पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 2 महिला कॉन्स्टेबल बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाती दिख रही हैं. रहम की भीख मांगता बुजुर्ग शिक्षक बार-बार यही सवाल करता है कि उसकी गलती क्या है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने बताया कि घटना भभुआ शहर की है।
दरअसल,भभुआ शहर के जयप्रकाश चौक पर 2 महिला कॉन्स्टेबल ज्ञानती कुमारी और दूसरी नंदनी कुमारी की ड्यूटी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगाई गई थी। सूत्रों की मानें तो महिला कॉन्स्टेबल चौक पर ट्रैफिक रेगुलेट कर रही थीं. इसी दौरान बुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर शर्मा साइकिल लेकर सड़क पार कर रहे थे। इस पर कॉन्स्टेबल ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वो नहीं रुके। उन्होंने कुछ कहा तो महिला कॉन्स्टेबल को लगा कि वो गाली दे रहे हैं। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें रोककर पीटना शुरू कर दिया।
हालाकिं, पीड़ित बुजुर्ग ने बताया, “मैं एक स्कूल में अंग्रेजी विषय का शिक्षक हूं। शुक्रवार दोपहर जयप्रकाश चौक से आ रहा था, तभी 2 महिला कॉन्स्टेबल ने रोका। मैं उनकी बातों को इग्नोर कर आगे बढ़ा. इस पर महिला कॉन्स्टेबल ने रोककर मुझ पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं।”
उन्होंने आगे बताया, “मैंने उनसे ऐसा न करने के लिए कहा लेकिन वो नहीं मानीं। 20 से अधिक लाठियां मारीं. एक सज्जन द्वारा हस्तक्षेप करने पर उन्होंने मुझे छोड़ा। मैं इतना लज्जित हो गया कि थाने में कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं कराई. पिटाई से पैर और हाथ में सूजन आ गई है. मुझे न्याय चाहिए।”
ये बुजुर्ग आदमी जो एक शिक्षक है, उनकी बस इतनी गलती थी कि वो रास्ते में साइकिल चलाते हुए गिर गए!
फिर क्या था, ये 2 महिला कांस्टेबल ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया!
मामला बिहार का है!#Biharhttps://t.co/CBo4VEpNEx pic.twitter.com/D7Uf3VFg16
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) January 21, 2023
वहीं, इस मामले में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि भभुआ शहर में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी जांच का जिम्मा भभूआ डीएसपी को दिया गया है। 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट पेश की जाएगी। उसके आधार पर कड़ी करवाई जाएगी। यह घटना पुलिस की छवि को धूमिल करने जैसी है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Average Rating