Crime In Jharkhand: दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के फेटका गांव के पास शनिवार को 11 बजे कामेश्वर ईश्वर ने 10 हजार रुपये के लिए अपने चचेरे भाई 30 वर्षीय अनिल कुंवर को गोली मार दी. युवक को 4 गोली लगी है. उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 गोली कूल्हे, एक पीठ पर व एक पैर में लगी है. पैर की गोली लगने के बाद निकल गई. बाकी 3 गोलियां शरीर के अंदर है. एक्सरे के बाद आपरेशन कर गोलियां निकाली जाएंगी.
दरअसल, जरमुंडी प्रखंड के बोगली कुमुमडीह गांव के अनिल ने बताया कि उसने 6 माह पहले चचेरे भाई कामेश्वर से 10 हजार रुपया उधार लिया था. पैसों का इंतजाम नहीं होने की वजह से चुकता नहीं कर पा रहा था. दोपहर को बाइक से काम के लिए नाेनीहाट जा रहा था. इस दौरान फेटका गांव के समीप पहले से खड़े भाई ने उसे रोका और सीधे गोली चला दी. पांच5 गोलियां चलाई. 4 लगी और एक शरीर के पास से निकल गई.
वहीं, जख्मी होने के बाद स्वयं छोटे भाई को घटना की जानकारी दी. पिता और भाई ने पुलिस की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. घायल और आरोपित बोगली कुमुमडीह गांव के रहने वाले हैं. आरोपित गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Average Rating