बिहार : पटना के बेली रोड NH पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. पटना ZOO से सगुना मोड़ जाने वाली लेन में पिकअप वैन और स्कूल बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए. वैन के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, घटना के बाद NH पर लोगों की भीड़ लग गई. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फ्लाईओवर के एक लेन पर जाम लगा गया. पुलिस ने शव को पिकअप वैन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं स्कूल बस (South Point Public School) में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
शास्त्री नगर थाना प्रभारी रमाशंकर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पिकअप वैन और स्कूल बस की सीधी टक्कर में चालक (Driver) समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले की कार्रवाई की जा रही है. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. जिनकी पहचान की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन के पलटते ही चालक की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी में दोनों बुरी तरह फंस गए थे. किसी तरह लोगों ने दोनों को बाहर निकाला. कुछ देर के बाद ही घटनास्थल पर ही खलासी ने भी दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना प्रभारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है.
Average Rating