Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में ठंड एक बार फिर बढ़ गयी है. कोहरा कई जिलों में देखने को मिला हालांकि 20 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे का कोहरा नजर आया. गुरुवार को सबसे अधिक तापमान खूंटी में 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम 6.5 डिग्री सेल्सियस देवघर में दर्ज किया गया.
दरअसल, राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि जमशेदपुर का 14.2, डालटनगंज का 7.1, खूंटी का 10.2, रामगढ़ का 8.1 आदि सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अब भी राज्य के कई बड़े शहरों में तापमान गिरा है.
हालाकिं, भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. संभावना जतायी जा रही है कि तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसका सीधा अर्थ है कि मौसम फिर करवट ले सकता है.
वहीं, राज्य के जमशेदपुर, चाईबासा, रांची और रामगढ़ जिलों में कहीं-कहीं सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा होने की संभावना जतायी गयी है. रांची का तापमान अगले 25 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच होने का अनुमान लगाया गया है. सुबह में कोहरे या धुंध के साथ- साथ आंशिक बादल छा सकते है. 23 जनवरी से आसमान के पूरी तरह से साफ हो जाने की उम्मीद है. लेकिन 24 और 25 को फिर से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
Average Rating