धनबाद: कोयलांचल धनबाद के झरिया में एक बार फिर सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. गुरुवार की सुबह बम और गोली से पूरा क्षेत्र दहल उठा. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गय। झड़प में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल भेजे जाने की तैयारी चल रही है. सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची,साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मौके से 5 बम, 4 खोखा, 2 तलवार जब्त हुआ है, जबकि लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर बिखरे हैं. खून के धब्बे भी पड़े हैं,फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ह।
कहा जा रहा है कि रघुकुल समर्थक रामबाबू धिक्कार और सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव गुट में झड़प हुई है, दोनों ओर से 6 लोग घायल हुए हैं. एक गुट के सूरज कुमार और रेखा देवी का कहना है कि दो दिन पहले ही हम लोगों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थमा. जिसे लेकर कांग्रेस रामबाबू के लोगों के द्वारा मारपीट. बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, रामबाबू और उसके लोग हम लोगों के बीजेपी में शामिल होने पर विरोध कर रहे हैं. जिसे लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है, इन लोगों का यह भी कहना है कि मामला कोयले की रंगदारी से भी जुड़ा हुआ है। 200 रुपये प्रति टन रंगदारी की मांग उनलोगों के द्वारा की जाती है. रंगदारी नहीं देने पर बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं दूसरे गुट की रेखा देवी का कहना है कि वहां के लोगों के द्वारा बमबाजी और गोलीबारी की गई है. जिसमे हमारे कई लोग घायल हैं, उन्होंने बताया कि वे लोग चाहते हैं कि हम सभी बीजेपी को वोट दें. रेखा देवी ने कहा कि हम सभी शुरू से कांग्रेस पार्टी में हैं, हम भला बीजेपी को वोट क्यों देंगे, बता दें कि दो दिन पहले ही झरिया के सिंह नगर के रहनेवाले रघुकुल समर्थकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी नेता रागिनी सिंह के नेतृत्व में कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में बीजेपी का दामन था।
Average Rating