गोवा-मुंबई के हाईवे पर गुरुवार सुबह 2 सड़क हादसे हुए. कणकवली के पास एक प्राइवेट बस के पलटने से 13 यात्रियों (Passenger) की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, बस में 36 यात्री सवार थे. उधर, ट्रक और कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमे एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है.
1 सड़क हादसा: 13 यात्रियों की मौत…
गोवा-मुंबई हाईवे पर कणकवली के पास एक प्राइवेट बस पलट गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 9 अन्य लोगों की मौत हो गई. इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. बस में 36 लोग सवार थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि चालक का नियंत्रण बिगड़ने से या हादसा हुआ है.
2 सड़क हादसा: बच्चे समेत 9 लोगों की मौत
मुंबई-गोवा हाईवे पर आज सुबह करीब 5 बजे ट्रक-कार का भीषण टक्कर हो गई. वहीं, हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक 4 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. उसे इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये सभी अपने रिश्तेदार के निधन पर शोक सभा में शामिल होकर रत्नागिरी (Ratnagiri) लौट रहे थे.
Average Rating