गिल ने तोड़ा कोहली और धवन का रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के नंबर 1 बल्लेबाज

jharkhandtimes

Shubman Gill
0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

नई दिल्ली: टीम इंडिया के गुया सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में दमदार दोहरा शतक ठोका गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया और एक छोर से विकेट गिरने पर भी जरा भी नहीं घबराए वनडे इंटरनेशनल में यह गिल का लगातार दूसरा शतक है. श्रीलंका के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज के आखिरी मैच में भी गिल ने सेंचुरी ठोकी थी. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में गिल ने इस पारी के दौरान विराट कोहली और शिखर धवन का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला. भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने बल्लेबाज अब गिल ही है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट और धवन के नाम दर्ज था. इन दोनों ने 24-24 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में ही यह कारनामा कर दिया है. हालांकि गिल पाकिस्तान के फखर जमा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक पारी से चूक गए.

दरअसल, वनडे इंटरनेशनल में फखर जमां ने सबसे तेज 1000 रनों का आंकड़ा छूआ था फखर ने 18 पारियों में ऐसा किया था. गिल ने हालांकि पाकिस्तान के एक अन्य बल्लेबाज इमाम-उल-हक की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 19 पारियों में 1000 वनडे रन बनाए थे. गिल ने 32.4 ओवर में चौका लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. गिल ने दि रिचर्ड्स केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट क्विंटन ठिकॉक, बाबर आजम, जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है.

वहीं, गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई. कप्तान रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली 8 बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए जाए लेकिन 14 गेंद पर 5 रन बनाकर यह भी चलते बने. भारत का स्कोर 110 रनों तक 3 विकेट हो गया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 175 रनों तक 3 विकेट गंवा दिए थे। एक छोर से विकेट गिर रहे थे. लेकिन गिल के चेहरे और खेल पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिखा. गिल वैसे ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment