संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से धनबाद में मचा हड़कंप, हत्या की आशंका !

jharkhandtimes

There was a stir in Dhanbad after the dead body of a young man was found in suspicious condition, fear of murder
0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

धनबाद: जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसमी गांव के पीएनएम कॉलेज के समीप संदिग्ध हालत में एक शख्स का शव बुधवार की अहले सुबह बरामद हुआ है. शव की पहचान धाजाटांड़ गांव रहने वाला सुरेश मांझी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने शव को देख कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार अहले सुबह जब खेत की तरफ गए तो संदिग्ध हालत में युवक का शव देखा. इसके बाद गांव के अन्य लोगों को मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद आसपास के लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. आदिवासी युवक का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गईं। इस दौरान लोग तरह-तरह का चर्चा भी करते दिखे.

आधार कार्ड से हुई शव की पहचान: मृत आदिवासी युवक ब्लू पैंट और काला-सफेद स्वेटर पहने हुए था. शव की पहचान उसके पॉकेट में रखे आधार कार्ड से हुई है. फिलहाल तोपचांची थाना पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर गहन जांच कर रही है, पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही आदिवासी युवक की मौत का रहस्य खुल सकेग। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद मामले में पुलिस आगे की जांच-पड़ताल करेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment