Ramgarh By-Election 2023: झारखंड की रामगढ़ सीट पर बुधवार को उपचुनाव का एलान कर दिया गया है. उपचुनाव 27 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है. झारखंड के रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता उन पर दर्ज आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चली गई थी. झारखंड के रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए राज-पत्र नोटिफिकेशन 31 जनवरी को जारी की जाएगी.
चुनाव के लिए नामांकन सात फरवरी को किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन वापस लेने का तारीख 10 फरवरी है, इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होग। वोट काउंटिंग 2 मार्च को होगी.
बता दें कि रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को आईपीएल गोला गोलीकांड मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. विधायक ममता देवी को एक आपराधिक केस में दोषी ठहराए जाने के बाद राज्य विधानसभा ने अयोग्य घोषित कर दिया था. मामला साल 2016 का है, जिसमें नागरिक चेतना मंच के बैनर तले मांगों को लेकर आईपीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन हुआ था.
वर्तमान विधायक सह तत्कालीन जिला परिषद सदस्य ममता देवी और राजीव जायसवाल ने इसका नेतृत्व किया था. विस्थापितों.ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच वार्ता विफल होने के बाद विवाद बढ़ने से ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प और पथराव हुआ था. उसी समय फायरिंग में दशरथ नायक और रामलखन महतो उर्फ फुतू महतो की मौत हो गयी थी, जबकि दोनों ओर से लगभग 43 लोग घायल हुए थे. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गोला के तत्कालीन सीओ के वाहन को जला दिया था. इस मामले को लेकर गोला और रजरप्पा थाना में अलग-अलग तीन मामला दर्ज किया गया था.
Average Rating