यूक्रेन की राजधानी कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, होम मिनिस्टर समेत 18 की मौत

jharkhandtimes

Helicopter Crash In Kyiv
0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

Helicopter Crash In Kyiv: यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash In Kyiv) हो गया. न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, हेलिकॉप्टर क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (Kindergarten) के पास हुआ. हादसे में 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें होम मिनिस्टर डेनिस मोनास्टिरस्की (Home Minister Denis Monastirsky) भी शामिल हैं.

दरअसल, यूक्रेन से मिल रही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हेलिकॉप्टर को यूक्रेन की एयरफोर्स ने ही मार गिराया है. ऐसा उन्होंने गलतफहमी में किया. यूक्रेन सरकार या सेना ने कई घंटे तक इस बारे में कुछ नहीं कहा. इसके बाद एयरफोर्स के स्पोक्सपर्सन यूरी इन्हात (spokesperson Yuri Inhat) ने कहा- हमें कुछ अलग जानकारी मिली है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

हालाकिं, यूक्रेन के अखबार ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के अनुसार- हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 9 लोग जो मारे गए हैं उनमें 2 बच्चे हैं। ये किंडरगार्टन में मौजूद थे. बाकी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं. कुल 29 लोग जख्मी हैं.

आपको बता दें की हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. किंडरगार्टन में आग लग गई. कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा (Governor olisie kuleba) ने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा- हादसा किंडरगार्टन के करीब हुआ. इसमें बच्चे और वहां के कुछ कर्मचारियों की भी मौत हो गई है. 22 लोग गंभीर रूप से चोटिल हैं.

अफसरों ने अब तक ये नहीं बताया है कि हेलिकॉप्टर कौन सा था और इसके क्रैश होने की वजह क्या थी. ब्रोवेरी दरअसल एक कस्बा है. इसकी आबादी करीब एक लाख है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की President Voldomir Zelensky) ने घटना को भयानक बताया. कहा- इस हादसे में मारे गए हमारे लोग सच्चे देशभक्त थे.

वहीं, घटना के समय इस इलाके में घना कोहरा था और कुछ देर पहले बर्फबारी भी हुई थी. इसलिए कुछ एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि घटना की वजह खराब मौसम है. जबकि, एक तबका ऐसा भी है जो ये मान रहा है कि कहीं रूस ने तो इस हेलिकॉप्टर को निशाना नहीं बनाया. कुछ बिजली के तार भी टूटे हुए पाए गए हैं. इनसे ये माना जा रहा है खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर का पायलट तारों को नहीं देख पाया और लो फ्लाइंग की वजह से यह घटना हुई.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment