Pathaan: शाह रुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Film Pathaan) अपनी रिलीज से चंद दिन दूर है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सिनेमाघरों में धमाकेदार आगाज करने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Chairman Girish Gautam) ने शाहरुख खान को चैलेंज किया था। अपने चैलेंज में अध्यक्ष ने शाहरुख खान को फिल्म ‘पठान’ को बेटी सुहाना खान संग देखने के लिए कहा था। इधर, शाहरुख ने अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखा और विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ दिया।
दरअसल, वीडियो में एक्शन पैक्ड पठान देखकर बाहर आए शाह रुख और उनकी फैमिली बेहद खुश दिख रहे हैं. स्क्रीनिंग के लिए शाह रुख और आर्यन ने ट्विनिंग करते हुए व्हाइट टी-शर्ट कैरी किया तो वहीं, सुहाना ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं.
View this post on Instagram
हालाकिं, पठान की रिलीज से पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने न फिल्म कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. अदालत ने फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिये हैं, ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित लोग भी फिल्म का लुत्फ उठा सकें. उच्च न्यायालय ने 20 फरवरी तक विवरण दाखिल करने का वक़्त दिया है. कोर्ट ने बदलाव करने के बाद सीबीएफसी से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, पठान के अलावा शाह रुख के पास राज कुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी है, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। किंग खान इस वक्त साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ भी एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख और नयनतारा भी शामिल हैं.
Average Rating