रांची: के मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले में स्थित एक खिलौने दुकान में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई. इस आग लगने के कारण खिलौने की दुकान तो पूरी तरह से जलकर राख हो ही गया. उसके आस पास स्थित कई दुकानों में भी आग की लपटें पहुंच गया. जिसकी कारण से उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है,आग की लपटें इतनी भीषण थी कि कुछ देर के लिए चर्च कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई. जिस समय आग लगी, उस समय चर्च कॉम्प्लेक्स में काफी भीड़ थी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को कॉम्प्लेक्स से बाहर निकाला गया. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी रही, जिसके बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया.
रांची मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स राजधानी का वीआईपी मार्केट है,आग लगने की कारण से 1 घंटे तक वहां अफरा-तफरी की सिचुएशन रही. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि वह दूर तक दिखाई दे रही थी. इस आगलगी में चर्च कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले में स्थित कई दूसरे दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के मुताबिक आग खिलौना दुकान में लगी थी, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर दूसरे दुकानों को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया. इस अगलगी में लगभग 50 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है. फिलहाल, दूसरे दुकानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
फ़ायर-इंजन कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत: आग लगने की सूचना पर डोरंडा फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. हालांकि, उन्हें तीसरे माले तक पहुंचने में काफी मशक्कत का करनी पड़ी, लेकिन जैसे ही टीम तीसरे माले तक पहुंची 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार इस आगलगी में किसी के भी जान का नुकसान नहीं हुआ है.
Average Rating