Jharkhand Crime News: झारखंड के बोकारो जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला की उसके 2 देवर ने बर्रबता से हत्या कर दी। देवरों ने मिलकर अपनी भाभी को पेचकस और अन्य हथियारों से गोदकर मार डाला। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह मामला बोकारो जिले के बरमसिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़दा गांव में रविवार की रात को हुई थी। मामले पर जानकारी देते हुए ओपी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया की धर्मेंद्र राय और वैद्यनाथ राय नाम के 2 भाई गोवा में काम करते थे. जो भी कमाई होती थी, वह अपनी भाभी के बैंक अकाउंट में जमा कर दिया करते थे।
दरअसल, रविवार को दोनों ने अपनी भाभी से हिसाब मांगा और बैंक अकाउंट में भेजे गए रुपये लौटाने को कहा। महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस पर इन लोगों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान धर्मेंद्र राय और वैद्यनाथ राय ने महिला को पेचकस और अन्य हथियार से गोदकर मार डाला।
हालाकिं, थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक महिला का पति लकवाग्रस्त है। देवर जो पैसा महिला के अकाउंट में भेजा करते थे, वह पति के इलाज में खर्च कर देती थी. इसी के कारण वह देवरों का पैसा देने से इंकार कर रही थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची मृतक महिला की बहन का आरोप है कि देवरों ने उसकी बहन के साथ रेप करने की प्रयास की थी। नाकाम रहने पर उसकी हत्या कर दी।
Average Rating