26 जनवरी को शादी होने वाले था , उससे पहले ही युवक ने आत्महत्या कर लिया !

jharkhandtimes

Updated on:

Was going to get married on 26th January, the young man committed suicide before that!
0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र में स्थित शिक्षण संस्थान IIT ISM में जूनियर टेक्नीशिय के पद पर काम करने वाला युवक ने आत्महत्या कर लिया है. जूनियर टेक्नीशिय का नाम दीपक कुमार था, जो बिहार के औरंगाबाद जिले के बंधुविधा गांव के रहने वाला था. मिली जाकनारी के मुताबिक दीपक स्टॉफ क्वार्टर टाइप-टू में रहता था और उनका लाश बाथरूम में मिला है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

पड़ोस के क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने कहा कि शव देखते से पता चलता है कि पहले जलाने की कोशिश की गई है. दीपक के हाथ, चेहरा और बाल जलाने से झुलसा हुआ था. इससे लगता है कि दीपक ने पहले आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन इसमें नाकाम होने के बाद खुदकुशी कर ली है. इस घटना की जानकारी तब लोगों को मिली, जब उसके होने वाले ससुर मिलने पहुंचे थे.

ससुर ने दरवाजा बहुत समय तक खटखाया. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद जोर जोर से आवाज लगाई. इसके बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. ससुर की आवाज सुनकर अस पास के लोगो पहुंचे तो खिड़की का शिशा तोड़कर देखा तो अंदर लाश पड़ा दिखा. पड़ोसियों ने घटना की सूचना धनबाद थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर लाश कब्जे में लिया लिया . कहा जा रहा है कि दीपक का पांव फर्श से सटा हुआ था.

26 जनवरी को होनी थी शादी

दीपक की शादी 26 जनवरी को होने वाली थी. दीपक की शादी की बारात औरंगाबाद से धनबाद के भूली आने वाली थी. उसकी शादी की कार्ड क्वार्टर से मिले है. संस्थान के सहकर्मियों ने कहा कि दीपक ने अपनी शादी की कार्ड कुछ लोगों के बीच बांट चुके था। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही मुनिडीह से आये चाचा से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना दीपक के परिजनों को दे दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment