झारखंड : लोहरदग्गा में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने आत्मघाती की, प्रेमिका ने जहर खाया और प्रेमी ने फांसी का फंदा में लटकर मार गयी . इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. कुछ ग्रामीणों और पंचायत के मुखिया का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है. क्योंकि दोनों के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसे सुसाइड का रूप देने का कोशिश किया जा रहा है.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों लाशो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. घटना की जांच चल रही है. जानकारी के अनुसार जंगलों के बीच बसे गांव की रहने की वाली 15 वर्षीया किशोरी ने अपने परिजनों के सामने अपने 17 वर्षीय प्रेमी संग शादी करने का प्रस्ताव रखा था. इस बात पर परिवार वाले भड़क गए थे.
कहा जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग साल भर पहले से चल रहा था. लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते पर नाराजगी जताई और उसे लड़के से मिलने-जुलने से भी मना कर दिया. लेकिन शनिवार की रात जब परिवार वालों ने सख्त रवैया दिखाए तो लड़की ने थोड़ी दूर जाकर चूहा मारने वाला जहर पीकर अपनी जान दे दी. जैसे ही प्रेमी को यह पता चला कि उसकी प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. उसी रात प्रेमी ने भी अपने घर के पास महुआ के पेड़ पर साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली.
Average Rating