चाचा पर भतीजे की हत्या का आरोप, 20 दिन बाद थी युवक की शादी, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In Bihar
0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

Crime In Bihar: बिहार के जहानाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला साणे आई है। जहां चाचा ने भतीजों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी चाचा ने भतीजे को थोड़ी सी जमीन के लिए ईंट से मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र कालोपुर का है। आरोपी चाचा शव जलाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना दे दी गई।

दरअसल, परसबिगहा थाना क्षेत्र के कालोपुर निवासी राजकुमार दांगी के एक मात्र पुत्र देश रत्न कुमार को अपने ही चाचा ने जमीन विवाद में ईंट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। युवक के माथे एवं नाक पर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया था। हानाबाद से रेफर कर देने के बाद पीएमसीएच पटना (PMCH Patna) में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह मौत हो गई।

हालाकिं, मृतक के माता-पिता की मानें तो शव को चुपके से जलाने की प्रयास की जा रही थी। पिता ने फोन कर इसकी सूचना परस बिगहा थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया।

मृतक के पिता राजकुमार दांगी पूरे परिवार के साथ प॑जाब के लुधियाना में रहते हैं। देश रत्न वही शिक्षा ग्रहण कर रहा था। पूरा परिवार बीते 11 जनवरी को घर पंहुचा था। शादी से पहले अपने मकान में काम करवा रहा था. मृतक की मां ने बताया कि मकान में काम चल ही रहा था कि पति का बड़ा भाई तथा उसका पुत्र आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। ईंट से मेरे पुत्र को मार घायल कर दिया, जिसने इलाज के दौरान में पटना में दम तोड़ दिया.

वहीं, एएसपी हरिशंकर कुमार के साथ ही थाना अध्यक्ष परसबिगहा ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन अभी तक नहीं मिल पाया है। आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी, और मामला सही होने पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सच्चाई क्या है इसका तो पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। लेकिन पुलिस के सामने मुश्किल है कि अभी तक मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment