Crime In Jharkhand: राजधानी रांची के अरगोड़ा से एक दर्दनाक मामला सामने आई है. जहां पत्नी की हत्या के आरोप में अरगोड़ा पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पति का नाम माधवानंद झा है, जो अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एल-52 में रहता है. उसके विरुद्ध मृतका निशा झा (38) के भाई मनीष चंद्र झा ने हत्या की प्राथमिकी 14 जनवरी को दर्ज कराई. इसमें कहा है कि निशा झा की शादी 2007 में माधवानंद झा से हुई थी.
दरअसल, शादी के बाद से ही माधवानंद निशा झा से मारपीट करता था, क्योंकि वह नशे का आदी हो गया था. 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे निशा के भाई मनीष चंद्र को अपने चाचा से जानकारी मिली कि उनकी बहन की मौत हो गई है. जब वे अपनी बहन के घर पहुंचे तो उसे मृत पाया। बहनोई माधवानंद झा से पूछा तो उसने बताया कि करंट से निशा की मौत हो गई.
हालाकिं, जब मनीष ने अपने बड़े भांजे आशुतोष से पूछताछ की तो उसने बताया कि मम्मी को पापा ने पीटकर मार डाला और फांसी पर लटका दिया. पापा ने उस पर दबाव बनाया कि कोई पूछे कि तो बताना कि मां की करंट लगने से मौत हो गई है. मनीष के बयान के आधार पर पुलिस ने माधवानंद झा को गिरफ्तार कर लिया है. और उससे पूछताछ की जा रही है.
Average Rating