OMG. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाली मामला सामने आई है। जहां एक शराबी पति को अपने घरवालों को परेशान करना बहुत भारी पड़ गया। उसकी पत्नी, मां और बहन ने मिलकर सड़क पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं पत्नी ने 48 सेकंड में 14 डंडे मारे। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
यह मामला कछौना थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी अमित अवस्थी बालामऊ के रेलवे गंज में किराए पर रहकर निजी दुकान पर नौकरी करता है। उसकी शराब का लत से पूरा परिवार परेशान रहता है. दुकान से मिलने वाले पैसों से वो आए दिन शराब पीकर बवाल करता है। शुक्रवार को भी अमित शराब पीकर घर पहुंचा और बवाल करने लगा.
दरअसल, आए दिन पति की हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी शिखा अवस्थी ने अपनी सास और ननद के साथ मिलकर अमित को सबक सिखाया। अमित घर में बवाल कर रहा था. तभी गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर उसको डंडों से पीटा।
हालाकिं, इस दौरान आसपास के राहगीर और दुकानदार पिटाई की इस घटना के दौरान तमाशबीन बने रहे। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और स्थानीय पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए।
हरदोई में महिला ने सास,ननद के साथ मिलकर शराबी पति को डंडों से पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,कछौना थाना क्षेत्र के बालामऊ का बताया जा रहा वायरल वीडियो।@Uppolice @hardoipolice#UttarPradesh #viralvideo#Hardoi #हरदोई @abcnewsmedia pic.twitter.com/KSHZVM1MLE
— ASHISH YADAV (@AshishYadavknp) January 13, 2023
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक बघौली विकास जायसवाल का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक की 2 महिलाएं पिटाई करती दिख रही हैं. इस संबंध में जानकारी करने पर पता चला है कि युवक अपने घर में शराब पीकर गया था। इसके कारण उसके परिजनों द्वारा उसकी पिटाई की गई. प्रभारी निरीक्षक कछौना को निर्देश दिए गए हैं कि जांच कर कार्रवाई करें।
Average Rating