वीमेंस कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे से मिला शव, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Suicide In Ranchi
0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

रांचीः वीमेंस कॉलेज (Ranchi Women College) से दर्दनाक मामला सामने आई है। जहां थर्ड ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा का शव करमटोली स्थित श्रेया हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है। छात्रा का नाम शगुफ्ता परवीन है और बोकारो के ललपनिया की रहने वाली थी। छात्रा कॉमर्स लेकर पढ़ाई कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉलेज में थर्ड इयर की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। इससे छात्रा तनाव में थी। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि छात्रा ने इसी तनाव की वजह से आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि शगुफ्ता श्रेया हॉस्टल में अकेले कमरे में रहती थी। बुधवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसके दोस्त छात्राओं ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं मिली. इसके बाद छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक और पुलिस को सूचना दी।

दरअसल, सूचना मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस हॉस्टल पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्रा का शव कमरे में पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। छात्रा के पिता सेराज आलम के बयान पर लालपुर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। सेराज ने बताया कि उनकी पुत्री 3 साल से रांची में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसने साइंस से इंटर की। इसके बाद बीकॉम (B.Com) करने रांची आ गई। उन्होंने कहा कि बीकॉम पार्ट-टू में उसके 2 सबजेक्ट में अंक खराब आए. इस वजह से कॉलेज प्रशासन ने थर्ड ईयर का रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं दी। इसको लेकर काफी तनाव में थी। उन्होंने कहा कि घटना से एक दिन पहले फोन पर बातचीत हुई और काफी समझाया कि अगली बार फिर से ट्राइ करना। इसके बाद रात करीब 12 बजे वह सोने चली गई। लेकिन सुबह में उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला।

वहीं, पिता ने बताया कि कॉलेज की छुट्टी होने की वजह से शगुफ्ता अपने घर पर थी। 4 दिनों पहले वह हॉस्टल लौटी थी. 2 दिनों पहले वह खुद पुत्री से मिलकर गए थे। मंगलवार की रात काफी अच्छे से बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment