OMG. पाकिस्तान से हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है। जहां एक परिवार के एक व्यक्ति के 60 बच्चे हैं। बलूचिस्तान प्रांत (Baloochistan) की राजधानी क्वेटा (Quetta) के सरदार हाजी जान मोहम्मद (Haji Jaan Mohammad) के घर रविवार को 60वें बच्चे ने जन्म लिया है। बीबीसी (BBC) के साथ एक साक्षात्कार में, हाजी जान मोहम्मद ने बताया कि उनकी 3 पत्नियां हैं जिनसे उन्हें 60 बच्चे हैं। फिलहाल वह और अधिक बच्चे पैदा करने के लिए चौथी शादी करना चाहते हैं। हाजी जान ने बताया कि उनकी बेगम भी चाहती हैं उनके और अधिक बच्चे हो।
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, हाजी जान मोहम्मद ने बताया कि 60 में से इस दौरान 5 बच्चों की मौत हो गई। अभी वह और बच्चे पैदा करने के लिए चौथी महिला की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने चौथी शादी करने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद मांगी है ताकि वह उनके लिए एक महिला की तलाश कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में ज्यादातर बेटियां हैं जिनमें से कुछ की उम्र 20 वर्ष पार भी हो चुकी है लेकिन पढ़ाई के चलते उनकी शादी नहीं कर पाए हैं।
हालाकिं, हाजी जान मोहम्मद पेशे से डॉक्टर है और इलाके में ही अपना क्लिनिक चलाते हैं लेकिन उस कमाई से इतना बड़ा परिवार पालना अब मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना आने के बाद उनकी आर्थिक हालत खराब होनी शुरू हो गई थी. साथ ही 3 साल से बढ़ी महंगाई ने उनकी परेशानियों को बढ़ा दिया है। लेकिन हाजी जान अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है।
वहीं, घूमने के शौक़ीन हाजी मोहम्मद ने कहा कि इतने सारे बच्चों को घूमाने ले जाना बहुत कठिन कार्य है। वह चाहते हैं कि अपने बच्चों को पूरे पाकिस्तान की सैर कराएं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार बच्चों को यात्रा करने में मदद करे. हाजी ने बताया कि सरकार अगर उन्हें एक बस दिला दे तो वह आसानी से उन्हें सैर करा सकेंगे।
Average Rating