तेज़ रफ़्तार बाइक पीपल पेड़ से टकराई, मुखदर्शक बने रहे लोग !

jharkhandtimes

High speed bike collided with Peepal tree, people remained mute spectators!
0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

देवघर : देवघर सारठ मैन रोड पर डिगरीटांड़ मोड़ के पास दुर्घटना . यहां सड़क दुर्घटना में 22 साल युवक की मौत हो गई. हादसा के बारे में अस्थानी लोगों ने बताया की मृतक युवक देवघर की ओर से बहुत तेज स्पीड से बाइक से आ रहा था, तभी डिगरीटांड़ मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित पीपल पेड़ से टकराकर सड़क पर गिर गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. इस दौरान बहुत देर तक उसे किसी ने हेल्प नहीं किया अस्पताल पहुंचाने में . हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल ले गई लेकिन तब तक बहुत लेट होगया था . वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खबर के अनुसार, जब देवघर सारठ मुख्य पथ पर यह दुर्घटना हुआ तब पेड़ से टकरा कर बहुत देर तक युवक वहीं पड़ा रहा. लेकिन किसी ने
उसे मदद नहीं किया . इसी दौरान आने जाने वाले लोगो ने घटना की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल युवक को सारठ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बहुत देर तक युवक की पहचान भी नहीं हो सकी, हालांकि सबैजोर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने कहा कि मृतक युवक मूल रूप से पथरोल थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव का रहने वाला था और उसका नाम चुटर मांझी है. उन्होंने कहा कि चुटर अपनी बहन के घर मनिगढ़ी से सबैजोर स्थित अपनी दूसरी बहन घर आया था और फिर सबैजोर से अपने घर जाने के लिया निकला था. इसी दौरान डिगरीटांड़ मोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गया.

इस दुर्घटना के बारे में पुलिस ने बतया की युवक घटना के बाद बहुत देर तक रोड पर पड़ा रहा और हेलमेट नहीं पहनने की कारण से सिर पर गहरी चोट लगी. इसके अलावा चोट लगने की कारण से उसका बहुत खून बह गया था. पुलिस कहना था कि अगर युवक ने हलमेट पहनी होती और वक़त पर लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया होता तो संभव है उसकी जान बच भी सकती थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment