ऑस्ट्रेलिया में 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत

jharkhandtimes

Australia News
0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 2 हेलीकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्वींसलैंड पुलिस में इंस्पेक्टर गैरी वॉरेल के अनुसार हादसा गोल्ड कोस्ट में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सी वर्ल्ड रिजॉर्ट के पास हुआ। गैरी ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर लैंड करने की प्रक्रिया में था तो वहीं दूसरा उड़ान भर रहा था।

हालाकिं, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित लैंडिंग करने में सफलता हासिल कर ली, जबकि दूसरा हादसे के तुरंत बाद क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त में मरने वाले और ज्यादातर घायल यात्री क्रैश होने वाले हेलिकॉप्टर में सवार थे। हादसे के बाद सुरक्षित लैंडिंग करने वाले हेलिकॉप्टर के शीशे टूटकर उसमें बैठे लोगों को लग गए थे, जिसके बाद कई यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

हालाकिं, हादसे के तुरंत बाद बीच (समुद्र का किनारा) पर मौजूद लोगों ने फौरन हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद शुरू कर दी। वहां मौजूद जेट स्की और नावों की मदद से घायलों तक पहुंचा गया और उन्हें किनारे पर लाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जिस सी रिजॉर्ट के पास ये हादसा हुआ है, वह बेहद प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टीनेशन है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment