गुमला पुलिस ने पत्नी और बेटी मर्डर का किया खुलासा, क्या है पूरा मामला !

jharkhandtimes

Gumla Police disclosed the murder of wife and daughter, what is the whole matter!
0 0
Read Time:3 Minute, 48 Second

गुमलाः बसिया थाना अंतर्गत घुनसेरा ढोढा के समीप एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटी की मर्डर मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. केस में पुलिस ने हत्यारोपी मिथिलेश गोप और उसकी प्रेमिका को पकड़ा गया है. पुलिस से मिली खबर के मुताबिक मिथिलेश ने दूसरी महिला से ग़ैरक़ानूनी संबंध के कारण अपनी गर्भवती वाइफ और बेटी की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. इस बारे में बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने पूरी खबर दी.

29 दिसंबर को घुनसेरा ढोढा के पास मां-बेटी का मिला लाश एसडीपीओ ने कहा कि 29 दिसंबर को बसिया थाना अंतर्गत कुम्हारी से बनई के बीच घुनसेरा ढोढा के पास एक अनजान महिला और बच्ची का लाश मिलने की खबर मिली थी. घटना स्थल पर एक महिला और एक दो वर्षीय बच्ची का लाश मिला था. लाश की पहचान अमिशा देवी पति मिथलेश गोप, ग्राम सतखारी, थाना पालकोट के रूप में हुआ और बच्ची की लाश की पहचान सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई थी. महिला की शादी सतखारी रहनेवाला मिथलेश गोप के साथ 10 वर्ष पहले हुई थी. दोनों की एक बेटी थी. और अमिशा गर्भवती भी थी.

ग़ैरक़ानूनी संबंध का विरोध करने पर मां-बेटी को उतारा मौत के घाटः मिथलेश गोप का एक अन्य महिला के साथ ग़ैरक़ानूनी संबंध था. इस वजह से घर में हमेशा झगड़ा होता था. इस कारण दूसरी पत्नी के कहने पर मिथिलेश ने 28 दिसंबर को शाम 6 बजे अमिशा और उसकी बेटी को मायके बनई बिंजरा टोली पहुंचाने के बहाने ले जा रहा था. तभी मौका देखकर बनई बिंजरा टोली पहुंचने से पहले घुनसेरा ढोढा के पास झगड़ा शुरू किया और पत्थर से कूच कर अमिशा को मार दिया. उसके बाद दो वर्षीय बेटी सोनाक्षी को भी गुस्से में पटक कर उसकी भी हत्या कर दी. जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई. जिसके बाद मिथलेश गोप भागकर पालकोट सतखारी अपनी दूसरी पत्नी के पास आ गया.

पालकोट के सतखारी गांव से दोनों आरोपित गिरफ्तारः यहां, घटना के बाद केस के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक टीम निर्मित की गई और मिथलेश गोप और दूसरी पत्नी बुटाईन देवी को पालकोट के सतखारी गांव से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोबाइल फोन, खून लगा पत्थर, खून लगा जैकेट और खून लगा गमछा पुलिस ने बरामद कर लिया है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, थाना प्रभारी छोटू उरांव, पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि मंटु कुमार और सशत्र बल शामिल थे.

 

 

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment