OMG. इंडोनेशिया से एक चौकाने वाला मामला सामने आई है। यहां कर्ज चुकाने से बचने के लिए महिला ने फेसबुक पर ‘अपनी लाश’ की फोटो शेयर की. हालांकि, बाद में महिला की बेटी ने ही अपनी मां की इस फेक मौत की पोल खोल दी।
दरअसल, लीज़ा डेवी प्रमिता (Lisa Davey Pramita) ने माया नाम की एक महिला से कर्जा ले रखा था पर जब उसे चुकाने की बारी आई तो उसने फिल्मी स्टाइल में खेल खेला। महिला ने पहले रुपये चुकाने के लिए 20 नवंबर की तारीख चुनी थी। जब डेडलाइन पास आई तो महिला ने अतिरिक्त वक़्त मांगा और 6 दिसंबर को रुपये लौटाने का भरोसा दिलाया। जब 6 दिसंबर का दिन आया तो उसने बचने के लिए उसने खुद की कफन में लिपटी एक फोटो अपनी बेटी के फेसबुक अकाउंट से शेयर की। नजवा की पोस्ट के साथ कई तस्वीरें हैं, जिसमें लीज़ा की लाश दिखाई दे रही है, सभी सफेद कपड़े पहने हुए हैं और उनके नथुने के दोनों ओर रूई के टुकड़े भरे हुए हैं। इसमें लिखा कि उनकी मां की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई, यह भी बताया कि Aceh प्रांत के मुस्लिम कब्रिस्तान में मां की लाश को दफनाया जाएगा।
वहीं, फेसबुक पर किसी की मौत की खबर हो और फैले नहीं यह कैसे हो सकता है। पोस्ट वायरल हो गई, उसके जानने वाले फोन करने लगे। यह देख उसकी बेटी नाजवा अलमिरा गिनटिंग ने खुद ही सफाई दी और पोस्ट झूठा बताया। मगर उसने कुछ और ही कहानी गढ़ डाली। लिखा मां ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया और मौत की कहानी रच डाली। नाजवा ने बताया कि मां बिल्कुल सही सलामत है। उधर माया ने कहा कि वह अब भी इंतजार कर रही हैं कि एल उनके पैसों का भुगतान कर दे। माया ने यह स्वीकार किया कि वह प्रमिता से कभी नहीं मिली थी, वह एक ऑनलाइन अरिसन (सभा के लिए बहासा) समूह के माध्यम से लिज़ा को जानती है।
Average Rating