रोनाल्डो. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गिनती दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में की जाती है। पिछले दिनों कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) में पुर्तगाल और रोनाल्डो उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके थे। दूसरी ओर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी अगुआई में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाया था। वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी रोनाल्डो की कमाई में किसी तरह की कमी नहीं आई है. अब वे इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Club Manchester United) की जगह सऊदी अरब के क्लब अल नासेर (Club Al Nasser) के साथ खेलते हुए दिखेंगे। उन्हें सालाना लगभग 1800 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह फुटबॉल इतिहास की बड़ी डील में से एक है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2025 तक के लिए अल नासेर के साथ अनुबंध किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट ढाई साल का है। उन्हें हर वर्ष क्लब की ओर से लगभग 1800 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें एंडोर्समेंट भी शामिल है। दूसरी ओर लियोनेल मेसी को पेरिस सेंट जर्मेन ने हर साल लगभग 350 करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी रोनाल्डो की सैलरी मेसी की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है। 37 साल के रोनाल्डो ने नई डील के बाद कहा कि वे अलग देश में नई फुटबॉल लीग खेलने के लिए उत्साहित हैं। मालूम हो कि वे लंबे समय तक स्पेन के बड़े फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड (Club Real Madrid) से भी खेल चुके हैं।
दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नवंबर में दिए एक इंटरव्यू के दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड की आलोचना की थी। इसके बाद उन्हें 2 मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. क्लब के साथ उनका कार्यकाल अभी 7 महीने का बाकी था। लेकिन क्लब रोनाल्डो को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है. यहां उन्हें हर हफ्ते बतौर सैलरी लगभग 5 करोड़ रुपए मिलते थे. वे युवेंटस की ओर से भी खेल चुके हैं. यूनाइटेड की ओर से रोनाल्डो 346 मैच में 145 गोल किए हैं.
वहीं, रोनाल्डो ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि यूरोपीय फुटबॉल में जो कुछ भी मैंने निर्धारित किया था, उसे हासिल कर लिया है। अब मुझे लगता है कि एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का यह सही समय है। अल नासेर की बात करें तो उसने 9 बार सऊदी अरब प्रो-लीग का खिताब जीता है। क्लब ने अपने साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुड़ने पर कहा कि उनके साथ आने से हमारी लीग को फायदा होगा. नए खिलाड़ी हमसे और खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।
Average Rating