नहीं रहे फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन, हाल ही में पड़ा था दिल का दौरा

jharkhandtimes

Bollywood
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

दिल्ली: फिल्म जगत से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. बॉलीवुड के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan Passes Away) का आज मुंबई में निधन हो गया। हाल ही में उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निर्माता की हालत गंभीर थी और उन्होंने आखिरी पलों में वेंटिलेटर पर दम तोड़ा। इस दुखद खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और सेलेब्स उनके निधन पर शोक व्यक्त कर दुख प्रकट कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता को बीती 3 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद उन्हें कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokila Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती कराया गया था। तब से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि दवाईयां अपना असर दिखा रही थीं, लेकिन वह बच नहीं सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन की बेटी ने बताया है कि गुरुवार सुबह उनके पिता का निधन हो गया, वह बीते 3 हफ्ते से मुंबई के कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि हालत गंभीर होने के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उन्हें आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

वहीं, नितिन मनमोहन का हिंदी सिनेमा में खास योगदान रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था। जैसे ‘बोल राधा बोल’, ‘लाडला’, ‘दस’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता मनमोहन ने सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ का भी निर्माण किया था। नितिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनमोहन (Actor Manmohan) के बेटे हैं। मनमोहन ने ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों में काम करके पहचान बनाई। पिता की तरह नितिन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और काफी मिलनसार थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment