Leena Nagwanshi Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक 23 साल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की का नाम लीना नागवंशी (Leena Nagvanshi) था और वो बीकॉम सेकंड ईयर प्राइवेट की छात्रा थी। लीना नागवंशी पढ़ाई करने के लिए अपने घर की छत पर गई थी और वहीं उसने अपनी चुनरी से फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है।
दरअसल, लीना नागवंशी रायगढ़ केथाना चक्रधर नगर क्षेत्र के केलो विहार कॉलोनी में रहती थी। लीना पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 11 हज़ार से ज्यादा फोलोवर्स थे, सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
हालाकिं, 26 दिसंबर को जब लीना ने मौत को गले लगाया उस सयम उनकी मां बाजार गई हुई थीं। लगभग आधे घंटे बाद जब वो वापस आईं तो उन्होंने कई बार छत की ओर लीना को आवाज दिया। पर किसी भी प्रकार की आहट नहीं आने पर छत की ओर गई तो देखा कि छत पर लीना दुपट्टे से बने फांसी के फंदे में झूल रही है। फिर मां ने शोर मचा कर अपने पति सहित अन्य लोगों को आवाज देकर बुलाया।
वहीं, जब परिवार ने लीना को फंसे से नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। फिर इस घटना की सूचना चक्रधर नगर थाना को दी गई। पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लीना नागवंशी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थीं। खुले मिजाज की लीना नागवंशी ने किन कारणों से ये आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी जांच चक्रधर नगर पुलिस कर रही है, घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।
Average Rating