Crime In Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मनला सामने आया है। जहां एक महिला प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। प्रसव कराने के लिए नर्सों ने उससे घूस मांगी। इसके लिए 5 घंटे तक प्रसव रोके रखा, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
दरअसल, हेरहंज प्रखंड में एक दलित महिला प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। आरोप है कि डिलीवरी कराने का वक्त आया तो सरकारी अस्पताल की 2 नर्सों ने उससे 18 हजार रुपये मांगे। इसके लिए 5 घंटे तक प्रसव नहीं कराया। इतना ही नहीं मांग पूरी न होने पर नर्सों ने कान से सोने की बाली निकाल ली।
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पैसों के लिए देर से प्रसव कराने की वजह से मृत बच्चा पैदा हुआ। पैसे मांगने वाली नर्स का नाम अरुणा और गुंजन है। अगर समय से डिलीवरी कराया जाता तो नवजात की मौत न होती।
हालाकिं, इस घटना की जानकारी होने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव (State Spokesperson Pratul Shah Dev) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार को सांत्वना देने के साथ ही उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।प्रतुल शाह ने कहा कि सीएम से मांग है कि नर्सों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हो। अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
Average Rating