OMG. सोशल मीडिया सिर्फ इंटरटेनमेन्ट का जरिया नहीं रहा बल्कि यहां एक से एक अनोखी प्रति भाव से परिचित होने का मौका भी मिल जाता है जिससे शायद आप अनजान रह जाते. इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है जहाँ बर्फीली पहाड़ियों में बनी कलाकृति आपको अचरज में डाल देगी।
ट्विटर के @buitengebieden पर शेयर एक वीडियो में शख्स का टैलेंट देख आप दंग रह जाएंगे। बर्फीली पहाड़ियों में चल चल कर आर्टिस्ट ने ऐसी कलाकृति बना दी, जो कोई सोच भी नहीं सकता। पहली नजर में यकीन ही नहीं होगा कि बर्फ पर बनी आकृतियां असल में कदमों के निशान हैं। वीडियो को 10 लाख ज्यादा व्यूज़ मिले।
दरअसल, वायरल वीडियो में आपको बर्फीली पहाड़ियों पर एक से एक अनूठी और बेहतरीन कलाकृति देखने को मिलेगी। पहली नजर में ऐसा लगेगा जैसे किसी ने कैनवस पर इस आकृतियों को उभारा हो, लेकिन जैसे ही आप वीडियो को और करीब से देखेंगे, आप आर्टिस्ट की प्रतिभा और धैर्य को देखकर दंग रह जाएंगे। ड्रोन कैमरे में कैप्चर किए गए इस वीडियो में जो आकृतियां नजर आ रही हैं. उसे आर्टिस्ट ने अपने कदमों से बनाया है। ये बड़ी बड़ी आकृतियां उसके कदमों के निशान हैं, जिसके लिए उसने घंटों चल-चल कर मेहनत की है। तब जाकर बन पाई है ऐसी बेहतरीन कलाकृति।
Insane snow art.. 👌
🎥 IG: simonbeck_snowart pic.twitter.com/T4t7kj3Ox4
— Buitengebieden (@buitengebieden) December 17, 2022
वहीं, बर्फ पर कदमों के जरिए उभारी गई कलाकृति को बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम साइमन बेक (simon beck) है. जो एक प्रोफेशनल ब्रिटिश स्नो आर्टिस्ट हैं। साइमन दुनिया के पहले स्नो आर्टिस्ट के रूप में संदर्भित, वह मुख्य रूप से अपने परिदृश्य चित्र, बर्फ और रेत से निर्मित मूर्तियों के लिए जाने जाते हैं। एक यूज़र ने इस आर्ट वर्क के पीछे छिपी टेक्नोलॉजी और तरीके को समझाने की कोशिश की और बताया- यह एक टेक्नोलॉजी असिस्टेड आर्ट है। वह एक ऐसी तकनीक का उपयोग कर रहा है जो उसे पूरे बर्फ क्षेत्र के बारे में एक पक्षी के रूप में देखने में सक्षम बनाती है। जैसे कि वह एक कागज़ की शीट हो. ड्रोन या सैटेलाइट का उपयोग करके पैटर्न को जमीन पर प्रोजेक्ट करता है।
Average Rating