उत्पाद विभाग ने रविवार काे राज्य में तीन अलग-अलग जिले पर छापेमारी कर 536 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है। तीन व्यापारियों काे भी गिरफ़्तार किया गया है। सबसे बड़ी उपलब्धि सदर थाना इलाका के विनोद नगर में मिली है। विनोद नगर में एक दाे तल मकान में उत्पाद विभाग ने ग़ैरक़ानूनी शराब बॉटलिंग प्लांट का शुरू किया है। अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली नाइट गर्ल नामक ग़ैरक़ानूनी शराब काे विनोद नगर की फैक्ट्री में तरह -तरह के ब्रांडो की बोतलों में भरा जाता था।
उत्पाद विभाग ने विनोद नगर से 509 लीटर ग़ैरक़ानूनी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार कौशल ने कहा कि विनोद नगर में ग़ैरक़ानूनी फैक्ट्री की खबर मिलने पर छापेमारी की गई।
यहां बॉटलिंग की जा रही ग़ैरक़ानूनी शराब की सप्लाई धनबाद के अलावा भिन्न -भिन्न जगहों पर की जाती थी। छापेमारी में काफी संख्या में बड़ी-छोटी बोतल, झारखंड सरकार की फेक स्टीकर और ढक्कन मिले है। ग़ैरक़ानूनी व्यवसायी दिवेश कुमार गुप्ता काे पकड़ा गया है। उत्पाद विभाग ने कुमारधुबी के पंचमोहली बरडंगाल निवासी दिनेश बाउरी की दुकान में छापा मार 9 लीटर और निरसा थाना के सिनेमा मोड़ निवासी निमाई मोदक की दुकान से 18 लीटर ग़ैरक़ानूनी विदेशी शराब बरामद की। दोनों दुकानदारों को अरेस्ट कर लिया ।
Average Rating