Road Accident In Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार सवार 4 दोस्तों की इस हादसे में मौत हो गई है। कोहरे के कारण कार चला रहे युवक को मोड़ नहीं दिखा और कार सीधे बड़े से नाले में जा गिरी। कुल 5 लोग कार में मौजूद थे, जिनमें से 4 की मौत की पुष्टि कर दी गई है।
दरअसल, सैरपुर की उर्दूू-फारसी चौकी क्षेत्र में कार हादसा हुआ है। सरकारी नंबर की मारुति एस्टीम कार में सवार 5 दोस्त बीकेटी की तरफ जा रहे थे. ठंड बढ़ने के कारण कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी कम थी। इसके कारण जब सभी लहरपुर गांव के करीब पहुंचे तो एक मोड़ आया. कार चालक को मोड़ नहीं दिखा और कार सीधे बड़े से नाले में जा गिरी।
हालाकिं, कार नाले में गिरने के बाद उसमें मौजूद पांचों युवक कार में फंस गए. कार के दरवाजे लॉक हो गए थे. फिर कार नाले में धंसना शुरू हो गई और सभी उसमें फंस गए और फिर डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों युवकों का रेस्क्यू किया और सभी को लखनऊ केजीएमयू ट्रामा सेंटर (KGMU Trauma Center) भेजा गया। जांच करने के बाद 5 में से 4 दोस्त संदीप, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश की मृत घोषित कर दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि चारों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। वहीं, उनके एक और साथी सत्यम पांडे की हालत गंभीर है। उसका केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शव केजीएमयू के मर्चरी में रखे गए हैं।
एडीसीपी उत्तरी लखनऊ अभिजीत आर संकर (Abhijeet R Sankar) ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव की है। हादसे में उनके बेटे संदीप और उसके दोस्तों की मौत हुई है. सरकारी नंबर की एस्टीम कार अमरनाथ ने नीलामी में खरीदी थी।
वहीं, कार दुर्घटना में 4 दोस्तों की मौत होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही घायल का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
Average Rating