गाजियाबाद के युवक ने कुल्लू ले जाकर कर दी लिव-इन पार्टनर की हत्या, लाश जंगल में फेंका, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In UP
0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

Crime In UP: दिल्ली में 18 मई को जिस दिन आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी, उसी दिन गाजियाबाद के वसुंधरा के रहने वाले रमन नाम के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की मनाली में ले जाकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कुल्लू में ही ठिकाने लगा दिया था। आफताब की तरह महीनों तक वह पुलिस को गुमराह करता रहा। वारदात के 7 महीने बाद रमन की करतूत सामने आ गई है। गाजियाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, गाजियाबाद के डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा (DCP Trans Hindon Deeksha Sharma) ने बताया कि 18 दिसंबर को एक महिला ने इंदिरापुरम थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पिछले 7 महीने से लापता है। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की और युवक की कॉल डिटेल खंगाली तो पुलिस को रमन नाम के युवक के बारे में जानकारी मिली।

हालाकिं, इसके बाद पुलिस ने रमन को शक के आधार पर हिरासत में लिया और उसे पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, रमन ने बताया कि 18 मई को उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हिमाचल के कुल्लू में ले जाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लाश को वहीं ठिकाने लगा दिया था. शिमला पुलिस ने इस मामले में 26 मई को एक लाश बरामद की थी. उसकी पहचान इसी युवती के रूप में हुई है।

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, आरोपी रमन ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से छुटकारा चाहता था, इसलिए उसने हत्या की साजिश रची। इसके बाद वह गर्लफ्रेंड को लेकर कुल्लू गया। वहीं पर उसने उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया और वापस लौट आया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती की उम्र करीब 35 वर्ष थी। इस मामले में शिमला के कुमार सिंह थाना में 26 मई को हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment