Crime In Delhi: नई दिल्ली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां 3 लड़कों ने मिलकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। घटना की सीसीटीवी भी सामने आया है। वीडियो में तीनों मिलकर युवक की हत्या करते दिखाई दे रहे हैं। जिस सयम युवक को चाकुओं से गोदा जा रहा था, उस वक्त मौके पर काफी भीड़ थी।
मगर, किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। सभी मूक दर्शक बने आंखों के सामने हत्या होते देखते रहे। युवक को बुरी तरह जख्मी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या की यह मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके की है। दरअसल, केशव नाम के लड़के पर 20 दिसंबर की रात 8 बजे 3 युवकों ने धारदार हथियार और चाकू से हमला किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में तीनों युवक केशव को घेर कर एक के बाद एक चाकू और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं।
हलाकि, एक हमलावर ने केशव की कॉलर पकड़ी हुई है और उसके पेट में चाकू घोंप रहा है। वहीं, दूसरा आरोपी धारदार हथियार से केशव के शरीर पर वार कर रहा है। घटना के दौरान गली से कई लोग हंगामा सुनकर घरों से बाहर निकलते हैं। मगर, कोई भी केशव की मदद नहीं करता।
#A 30-year-old youth was murdered with a sharp weapon in a mutual eminity at Balmiki Mohalla of Tajpur pahadi in Delhi’s Badarpur police station area. pic.twitter.com/OxRcN84iSN
— Kamlesh Kumar Ojha🇮🇳 (@Kamlesh_ojha1) December 22, 2022
वहीं, केशव को लहुलुहान कर तीनों आरोपी मौके से भाग निकलते हैं. बाद में केशव को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जाता है. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाती है।
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि मृतक का आरोपी लड़कों से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है,आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Average Rating